ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता छात्रा की हालत बिगड़ी

दिल्ली में गैंगरेप की शिकार मेडिकल छात्रा की नाजुक स्थिति को देखते हुए गुड़गांव के मेदांता हॉस्पीटल में शिफ्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है.
छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसकी हालत को बेहद नाजुक बताया है. वह वेंटिलेटर पर है. दिल्ली पुलिस की डीसीपी साउथ छाया शर्मा भी अस्पताल पहुंची हैं.
सफदरजंग अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में पिछले 11 दिन से भर्ती 23 वर्षीय छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि
उसके लिए आगे के कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण है.
चिकित्सकों का कहना है कि इंफेक्शन अब भी चिंता का कारण बना हुआ है. छात्रा अभी होश में नहीं है और उसकी पल्स रेट कम है. उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर ही रखा जा रहा है.
चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा के अंदरूनी हिस्से में हो रहे खून के बहाव को रोक दिया गया है.
इस बीच पीड़िता के पिता ने फोन पर कहा कि अभी बेटी की तबियत के बारे में कुछ भी बता पाना संभव नहीं क्योंकि हम अस्पताल में नहीं है.
वहीं मंगलवार देर रात लड़की की हालत और बिगड़ता देख आपात स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों को अस्पताल बुला लिया गया है. डॉक्टरों ने युवती का वेंटिलेटर सपोर्ट बढ़ा दिया था.