ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बार ने दिया अपार प्यार - सुधीर

नये अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी ने संभाला प्रभार
नवगछिया अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सुधीर कुमार ने अपने विदाई समारोह में भींगे स्वर से कहा कि मुझे नवगछिया बार एशोसियेशन के लोगों ने अपार प्यार दिया है | जिसे मैं कभी भी भुला नहीं पाऊँगा | संभव है नवगछिया के जिला बनने के बाद पुनः वापस आ पाऊँगा | इसके साथ ही उन्होने अपना कार्य प्रभार गृह कारा विभाग पटना से आये नये अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अंजय कुमार को सौंपने की बात बतायी |

 इस विदायी समारोह का संचालन करते हुए सहायक अभियोजन पदाधिकारी राम चंद्र ठाकुर ने बताया कि इनकी सात साल की सेवा एक परिवार की तरह बीती है | वहीं अधिवक्ता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण चौधरी तथा महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्र ने कार्य के प्रति ईमानदारी के कायल होने की बात कही | वरीय अधिवक्ता प्रताप सिंह, लाल मोहन बाबू ने इनके कार्यकाल की प्रशंसा की | जहां अपर लोक अभियोजक प्रभारी परमानंद साह ने कार्य प्रणाली की प्रशंसा की | वहीं अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, जय प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार ने भी इनके कार्यकाल को याद रखने योग्य बताया | सहायक अभियोजन पदाधिकारी राम बदन चौधरी, विदायी समारोह में एपीपी शंभू सिंह, राकेश कुमार चौधरी, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार आजाद, अरुण कुमार सिंह सहित कुन्दन सिंह कार्यालय सहायक योगेश प्रसाद यादव व अन्य प्रमुख लोगों की प्रमुखता के साथ मौजूदगी देखी गयी |