ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिका में भारतीय की गोली मारकर हत्या

Image Loadingअमेरिका में शराब की दुकान चलाने वाले एक भारतीय व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी। आंध्र प्रदेश के रहने वाले 47 वर्षीय वैंकेट रेड्डी-गोली का शव पुलिस को ओहायो के कोलरेन टाउनशिप के सेंट्रल लिकर स्टोर में मिला।
कोलरेन टाउनशिप पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस शराब स्टोर के मालिक गोली शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उसने इसे हत्या का मानते हुए जांच आरंभ कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कि जांच चल रही है। हम कोई सूचना सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। गोली की पत्नी के फोन करने के बाद पुलिस रविवार तड़के स्टोर पर पहुंची। शनिवार रात पति के घर नहीं लौटने के बाद गोली की पत्नी स्टोर पर गई और अपने पति को जमीन पर पड़ा पाया। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।