पटना में राजधानी एक्सप्रेस से जब्त 50 लाख के चाइनीज मोबाइल लूट मामले का
बुधवार को खुलासा हो गया। सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में बाकरगंज
इलाके में एक साथ पांच स्थानों पर की गई छापेमारी में 78 कार्टून में रखे
मोबाइल बरामद किए गए। छापेमारी में डीएसपी सचिवालय मनीष कुमार सिन्हा व
टाउन डीएसपी मनोज तिवारी समेत तीन थानों का फोर्स लगाया गया था। पुलिस ने
कूरियर कंपनी संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया
है, जबकि तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सिटी एसपी ने बताया कि नवंबर माह में हवाई अड्डा इलाके में लूट हुई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खुलासे का प्रयास किया जा रहा था। किसी ने भी अभी तक जब्त माल के कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं। जांच के दायरे में कई बिन्दु शामिल हैं। लूट में किसी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। वारदात में शामिल लोगों के नाम पता चले हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है।
क्या है मामला
कस्टम व डीआरआइ की टीम ने गुप्त सूचना के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नं. 1 पर एक नवंबर 12 की सुबह साढ़े पांच बजे राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापेमारी की थी। अधिकारियों ने लगभग 27 कार्टून में भरे मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे। बरामद माल को एक पिकअप वैन में रख एक स्टाफ के साथ रवाना किया गया। चितकोहरा पुल के पास बाइक सवार लोगों के एक दल ने वैन को रोक लिया और कर्मचारी के रिवाल्वर सटा वाहन पर कब्जा जमा लिया था। विरोध करने पर तमाचा रसीद कर वाहन ले भागे थे। सूचना मिलने के बाद सक्रिय गर्दनीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सिपारा के पास वैन समेत चालक बबलू को गिरफ्त में लिया था। इस दौरान तस्करों ने गाड़ी से माल उतार लिया था। इस मामले में हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इंटेलीजेंस से भी मिली सूचना
सिटी एसपी जयंत ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कुबेर होटल में कूरियर कंपनी चलाने वाले अक्षयवर चौबे को हिरासत में ले पूछताछ की गई। इंटेलीजेंस ने भी कुछ सुराग दिया था। अक्षयवर से मोबाइल लूट का सुराग मिल गया। पता चला कि लूट में 8 से 10 लोग शामिल थे। लूट के बाद निशांत नामक व्यक्ति ने माल को बाकरगंज पहुंचाया था।
आनन-फानन में बनी टीम
सुराग मिलने के बाद एसएसपी अमृत राज ने सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में डीएसपी सचिवालय मनीष और गांधी मैदान थानेदार राजबिन्दु, कदमकुआं इंस्पेक्टर संजय पांडेय और पीरबहोर थानेदार के साथ स्पेशल सेल की टीम का गठन किया।
एक साथ हुई छापेमारी
बाकरगंज में कई बार छापेमारी कर चुकी पुलिस को इस बात का अंदाजा था कि कार्रवाई होते ही अन्य जगहों से माल हटा दिया जाएगा। इसे देखते हुए कई टीम बनाई गई और एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी की गई।
आवागमन दिया रोक
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान सह गोदाम से किसी को न तो बाहर निकलने दिया और न ही प्रवेश की इजाजत दी। प्रकाश साउंड एंड म्यूजिक, मोबाइल बाजार और बी मोबाइल वर्ल्ड रिपेयरिंग सेंटर समेत एक मकान के गोदाम में धावा बोला गया। इस दौरान दो लोग कार्टून लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मालिक हुए फरार
छापेमारी होते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए। पुलिस सूत्र बताते हैं कि अक्षयवर के अलावा निशांत समेत तीन गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दुकानदार मुन्ना और पवन समेत तीन फरार हैं। जिनकी तलाश में देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
है, जबकि तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सिटी एसपी ने बताया कि नवंबर माह में हवाई अड्डा इलाके में लूट हुई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खुलासे का प्रयास किया जा रहा था। किसी ने भी अभी तक जब्त माल के कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं। जांच के दायरे में कई बिन्दु शामिल हैं। लूट में किसी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। वारदात में शामिल लोगों के नाम पता चले हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है।
क्या है मामला
कस्टम व डीआरआइ की टीम ने गुप्त सूचना के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नं. 1 पर एक नवंबर 12 की सुबह साढ़े पांच बजे राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापेमारी की थी। अधिकारियों ने लगभग 27 कार्टून में भरे मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे। बरामद माल को एक पिकअप वैन में रख एक स्टाफ के साथ रवाना किया गया। चितकोहरा पुल के पास बाइक सवार लोगों के एक दल ने वैन को रोक लिया और कर्मचारी के रिवाल्वर सटा वाहन पर कब्जा जमा लिया था। विरोध करने पर तमाचा रसीद कर वाहन ले भागे थे। सूचना मिलने के बाद सक्रिय गर्दनीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सिपारा के पास वैन समेत चालक बबलू को गिरफ्त में लिया था। इस दौरान तस्करों ने गाड़ी से माल उतार लिया था। इस मामले में हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इंटेलीजेंस से भी मिली सूचना
सिटी एसपी जयंत ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कुबेर होटल में कूरियर कंपनी चलाने वाले अक्षयवर चौबे को हिरासत में ले पूछताछ की गई। इंटेलीजेंस ने भी कुछ सुराग दिया था। अक्षयवर से मोबाइल लूट का सुराग मिल गया। पता चला कि लूट में 8 से 10 लोग शामिल थे। लूट के बाद निशांत नामक व्यक्ति ने माल को बाकरगंज पहुंचाया था।
आनन-फानन में बनी टीम
सुराग मिलने के बाद एसएसपी अमृत राज ने सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में डीएसपी सचिवालय मनीष और गांधी मैदान थानेदार राजबिन्दु, कदमकुआं इंस्पेक्टर संजय पांडेय और पीरबहोर थानेदार के साथ स्पेशल सेल की टीम का गठन किया।
एक साथ हुई छापेमारी
बाकरगंज में कई बार छापेमारी कर चुकी पुलिस को इस बात का अंदाजा था कि कार्रवाई होते ही अन्य जगहों से माल हटा दिया जाएगा। इसे देखते हुए कई टीम बनाई गई और एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी की गई।
आवागमन दिया रोक
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान सह गोदाम से किसी को न तो बाहर निकलने दिया और न ही प्रवेश की इजाजत दी। प्रकाश साउंड एंड म्यूजिक, मोबाइल बाजार और बी मोबाइल वर्ल्ड रिपेयरिंग सेंटर समेत एक मकान के गोदाम में धावा बोला गया। इस दौरान दो लोग कार्टून लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मालिक हुए फरार
छापेमारी होते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए। पुलिस सूत्र बताते हैं कि अक्षयवर के अलावा निशांत समेत तीन गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दुकानदार मुन्ना और पवन समेत तीन फरार हैं। जिनकी तलाश में देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की गई।