ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

10 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है डीजल

10 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है डीजलअगले साल डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। खास बात ये है कि ये बढ़ोतरी एक समयावधि में की जाएगी। प्रति माह एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 10 महीने में डीजल के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। पेट्रोलियम सचिव ने आज इस बात के संकेत दिए हैं। इस आशय का प्रस्ताव पेट्रोलियम मंत्रालय को
भेजा गया है।
इस साल सितंबर महीने में डीजल के दाम में एकमुश्त पांच रुपए की बढ़ोतरी की गई थी थी। इससे महंगाई बढ़ गई थी। केरोसीन की कीमत में भी 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी दो साल की समयावधि में होगी। यानी हर महीने तकरीबन 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि उपभोक्ताओं पर एकदम से बोझ न पड़े और सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी कम हो जाए।
नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। इसे निपटने के लिए उन्होंने रसोई गैस, पेट्रोल और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी की वृदि्ध दर बनाए रखने के लिए सब्सिडी में कटौती जरूरी है।