
श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा आगामी 31 दिसंबर 2012 से 1 जनवरी
2013 स्थानीय बाल भारती स्कूल में श्री श्याम महोत्सव का 23 वां
वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा |इस महोत्सव के दौरान श्री श्याम बाबा का
अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, सवामनी के साथ साथ भजन कीर्तन के अलावा 24
घंटे की अखंड ज्योति का भी आयोजन किया गयाहै | जिसमें कई आकर्षण भी
प्रस्तुत किया जाएगा |