ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अहमदाबाद टी-20: रनों के तूफ़ान में भारत की जीत

जीत की खुशी में खूब छूटे पटाखे
अहमदाबाद में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था। 20 ओवर में पाकिस्तानी टीम 181 रन ही बना पाई। भारत की जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
इस जीत की खुशी में नवगछिया, खरीक , गोपालपुर, नारायणपुर, बिहपुर, भागलपुर में काफी देर तक रह रह कर पटाखे फूटते रहे | इस खेल को देखने के लिए लोगों ने जगह जगह
टीवी सेट और प्रोजेक्टर लगा कर आनंद उठाया | वहीं नवगछिया के दोनों सिनेमा हाल में इस मैच का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया |

भारत के 192 रनों के जवाब में पाकिस्तानी ओपनरों ने ठोस शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की।
लेकिन 9वें ओवर में अश्विन ने पाकिस्तान को झटका देते हुए नासिर जमशेद को 41 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद युवराज सिंह ने 10वें ओवर में शहजाद को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
लेकिन कप्तान मो. हफीज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। हफीज ने अश्विन के एक ओवर में दो लगातार छक्के भी जड़े।इसके बाद खतरनाक दिख रहे कामरान अकमल भी पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों को अशोक डिंडा ने पवेलियन भेजा।
इससे पहले युवराज सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्कोर रखने में मदद की। युवराज ने 36 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान युवराज ने छक्कों की बरसात कर 2008 टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। युवराज ने पाकिस्तान के नंबर एक स्पिनर सईद अजमल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी मारे। युवराज का साथ देने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 23 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी करने उतरे और दोनों के भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे गंभीर को 21 रन पर उमर गुल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। गौतम गंभीर के बाद रहाणे भी 28 रन पर आउट हो गए। रहाणे को भी उमर गुल ने ही पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली 27 रन बनाकर सोहेल तनवीर का शिकार बने। इसके बाद धोनी मैदान पर उतरे। लेकिन इस बीच युवराज और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी थी। युवराज और धोनी ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।
पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। रवींद्र जडेजा की जगह स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया गया है। बैंगलोर टी-20 में कड़ी आलोचना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अश्विन को खिलाने का फैसला लिया।