ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आखिरी टी-20 मैच आज अमहदाबाद में

अमहदाबाद: आखिरी टी-20 मैच आज, पाक 1-0 से आगेअहमदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। पहले टी-20 मुकबाले में भारत को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तानी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
बैंगलोर में पहला टी-20 मुकाबला हारने के बाद
सीरीज़ में 0-1 से पीछे चलने वाली टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो जैसा है। पाकिस्तान के लिए हार शायद उतनी तकलीफदेह नहीं होगी जितनी की मेज़बान के लिए। टीम इंडिया के लिए एक और हार का मतलब होगा 2 मैचों की सीरीज़ में सफाया।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड जैसी कमज़ोर माने जाने वाली टीम के ख़िलाफ़ 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद सीरीज़ जीतने में नाकाम रही थी।बैंगलोर मैच में युवा भुवनेवशव्र कुमार की बेहतीरन गेंदबाज़ी के बावजूध टीम इंडिया को आखिरी ओवर में मैच गंवाना पड़ा था। और इसकी वजह थी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
8 बल्लेबाज़ों के साथ उतरने वाली टीम इंडिया ने चौथे गेंदबाज की कमी जबरदस्त तरीके से महसूस की थी। भारत के तेज गेंजदबाजों ने 12 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि पार्ट टाइम गेंदबाजों ने 46 गेंदों पर बिना कोई विकेट लिए 75 रन लुटा दिए। ऐसे में आर अश्विन की वापसी इस मैच में लगभग तय है।
इतना ही नहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी कर्म में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बैंगलोर में सलामी जोड़ी की बेहतरीन शुरुआत के बाद मिड्ल ऑर्डर ने लुटिया डुबो दी थी। टीम इंडिया ने बैंगोलर में आखिरी 49 गेंदों पर महज 47 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। इनमें से 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाए थे।
गेंदबाज़ों के लिए मददगार चिन्नास्वीमी स्टेडियम के मुकबाले अहमदाबाद का सरदार पटेल टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को थोड़ी राहत ज़रुर देगा। लेकिन, अहम सवाल यही है कि क्या ये दिगग्ज बल्लेबाज़ टीम इंडिया को एक ज़रुरी जीत दिला पाने में कामयाहब होंगे।