ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हवाई सेवा में तकनीकी नहीं, राजनीतिक पेंच

'40 वर्ष पहले जब भागलपुर आर्थिक-सामाजिक रूप से विकसित नहीं था, तब यहां से नियमित तौर पर हवाई जहाज उड़ते थे। निजी कंपनी ने 25 सीटों वाले जहाज की सेवा यहां से दी थी। अटल जी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) 16 सीटों वाला विमान लेकर यहां आए थे। 13 सीटों वाला सरकारी विमान भी आता-जाता रहा है। और, अब यहां से 12 सीटों वाले विमान के उड़ने में तकनीकी पेंच लगाया जा रहा है। ..यह तकनीकी नहीं, राजनीतिक पेंच हैं।'
भागलपुर से व्यवसायिक हवाई सेवा शीघ्र चालू करने के मुद्दे पर
इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय में रविवार को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में उपरोक्त बातें सामने आई। हवाई सेवा के पुन: चालू नहीं होने की पीड़ा व आक्रोश सब के वक्तव्यों में था। छायावादी अंदाज में एक नेताजी हवाई सेवा के बाधक बताए जा रहे थे। बनवारी लाल खेतान, डा. संजय सिंह, सुनील अग्रवाल, डा. फारूक अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, ब्रजेश साह, सत्यनारायण साह, अजय कानोडिया, आनंद कुमार मिश्रा और अरविंद पंजियारा आदि ने कहा कि हवाई सेवा के अभाव में कई महत्वपूर्ण सेवाएं इस क्षेत्र को नहीं मिल रही है। वर्तमान हवाई अड्डा को उड़ान योग्य बनाने, हवाई नेटवर्क से जोड़ने और निजी हवाई सेवा कंपनी को यहां से हवाई सेवा चालू करने के लिए आवश्यक छूट व प्रोत्साहन देने पर राज्य सरकार अविलंब कार्रवाई करे।
बैठक में राजीवकांत मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने भागलपुर हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार एवं हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी है। उपमहापौर प्रीति शेखर ने कहा कि हवाई सेवा चालू करने की मांग पर प्रबल जनमत बनाने की आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ने की। इसमें पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तालिब अंसारी, उपेंद्र साह, साकेत विनायक, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रवीण जैन और वासुदेव मंडल आदि शामिल थे।
--------
होगा आंदोलन, बनी समिति
बैठक में हवाई सेवा चालू करने के लिए बड़े पैमाने आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सर्वसम्मति से प्रकाश डोकानिया के संयोजकत्व में सात सदस्यों की समिति बनाई गई। इसमें उपमहापौर प्रीति शेखर, डा. संजय सिंह, डा. फारूक अली, राजीवकांत मिश्रा, ब्रजेश साह, प्रकाश चंद्र गुप्ता और बनवारी लाल खेतान हैं।