नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अन्तर्गत बीआरसी भवन तेलघी में बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर
के तत्वावधान में सोमवार को अस्थि निशक्त बच्चों की निशुल्क जांच शिविर
में की गई ।
इस मौके पर डॉ. तारीक सोहैल ने कुल 45 निशक्त बच्चों की जांच की । डॉ.
सोहेल ने बताया जांच के उपरांत निशक्त पाये जाने वाले बच्चों को ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर,
बैसाखी, जूता आदि दिया
जायेगा। शिविर को सफल बनाने मे प्रखंड साधन सेवी मो. शमीम, राम रत्न सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जर्नादन शर्मा, शिक्षक संतोष कुमार समेत कई लोगों ने सहयोग किया। इससे पहले नवगछिया बीआरसी में भी निशक्त बच्चों की निशुल्क जांच की गई ।
जायेगा। शिविर को सफल बनाने मे प्रखंड साधन सेवी मो. शमीम, राम रत्न सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जर्नादन शर्मा, शिक्षक संतोष कुमार समेत कई लोगों ने सहयोग किया। इससे पहले नवगछिया बीआरसी में भी निशक्त बच्चों की निशुल्क जांच की गई ।