ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में रेवड़ियों की तरह बांटे या लूटे गये इंदिरा आवास

भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के एक पंचायत में रेवड़ियों की तरह बांटी या लूटी गयी है इंदिरा आवास की राशि | जिसकी सूची में स्वयं पंचायत के मुखिया की पत्नी, सास, सरकारी नौकरी करने वाली की पत्नी, कई सम्पन्न लोगो के परिवार तथा पंचायत से बाहर रहने वाली महिलाओं के साथ साथ पाँच साल पहले मृत महिला के नाम भी शामिल है | और तो और लाभुकों की सूची में कई लोग दोबारा, तो कई तीसरी बार
योजना का लाभ हासिल करने की कतार में हैं |
जानकारों के अनुसार कई लोगों के नाम से दुबारा और तिबारा राशि की निकासी हो भी चुकी है साथ ही जारी भी है | नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के इस पंचायत का नाम है बनिया बैसी पंचायत | जहां के मुखिया हैं बाबू लाल सिंह | ये लगातार दूसरी बार भी मुखिया बने हैं |
जहां आशा, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक व उनकी पत्नी को भी गरीबों की भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. कई लोग दोबारा तो कई तीसरी बार लाभ हासिल करने की फिराक में हैं. इसकी वजह से पंचायत के कई गरीब व जरूरतमंद लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं.
ग्रामीण ने की शिकायत 
इसे लेकर भवानीपुर गांव के शंभु यादव ने सोमवार को साक्ष्य के साथ एसडीओ सुशील कुमार से शिकायत की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है.
क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया 
मैं और मेरी पत्नी लाभुक बनने योग्य हैं. मेरी पत्नी इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में थी, इसलिए सही समय पर उन्हें योजना का लाभ मिला. दूसरी और तीसरी बार योजना का लाभ लिये जाने का मामला संज्ञान में आया है. सबों को पैसा वापस करने कहा गया है.
बाबूलाल सिंह, मुखिया
बनिया वैसी पंचायत
क्या कहते हैं बीडीओ 
मामले की जांच की जायेगी. दोष सिद्ध होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शिव कुमार राम, बीडीओ, रंगरा चौक प्रखंड 
क्या कहते हैं एसडीओ
इस मामले के दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जायेगा. जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सुशील कुमार एसडीओ, नवगछिया
क्या कहते हैं आयुक्त 
अभी तक मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. जानकारी मिलने पर पूरे प्रकरण की जांच करायी जायेगी.
मिनहाज आलम, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल