ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेतरी में आयोजित हुई एक शाम माता के नाम

दुर्गा पूजा के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के तेतरी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक शाम माता के नाम कार्यक्रम में देर रात तक लोगों ने भक्ति रस में गोते लगाये। जिसका उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व भागलपुर के सांसद सैय्यद शहनवाज हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांसद ने
लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं भी दी।

इस कार्यक्रम में
एक से एक भजन प्रस्तुत कर कलाकारों ने ऐसा शमां बांधा कि देर रात तक लोग भजनों पर लोग झूमते रहे. उदघाटन समारोह के मौके पर नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, फादर वर्गीज, भागलपुर की उपमहापौर प्रीति शेखर, मृणाल शेखर, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्रो विरेंद्र कुमार झा, भाजपा नेता प्रमोद प्रभात, भाजपा महिला सेल नवगछिया की जिलाध्यक्ष पूनम चौरसिया, आयोजन संयोजक राजीव रंजन झा, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामाकांत राय, गोपाल सिंह, जयप्रकाश झा, मुकेश राणा, अभविप के अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।