ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा ने अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसमें केजरीवाल से कहा गया है कि वह आपत्तिजनक शब्‍द वापस लें, वरना कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी भी नोटिस से नहीं डरते हैं। हर नोटिस का जवाब देने के लिए वह तैयार हैं। 

केजरीवाल ने एक टीवी शो में मुख्‍यमंत्री के लिए "दलाल"  शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था।  

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले शीला दीक्षित से पांच सवाल पूछे थे। पहला सवाल यह था कि क्या यह सच है कि 2 साल पहले दिल्ली में बिजली के दाम 23 फीसदी कम करने का कोई आदेश तैयार किया गया था? दूसरा सवाल, क्या यह सच है कि दिल्ली सरकार ने उस आदेश को पारित होने से रोका? तीसरा, क्या यह सच है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने आपकी सरकार को इस बात के लिए लताडा था कि आपने उस आदेश को पारित होने से क्यों रुकवाया? चौथा सवाल था कि  क्या यह सच है कि आपने 2000 करोड़ की सरकारी संपत्ति रिलायंस और टाटा जैसी, कंपनियों को मात्र एक रुपए प्रतिमाह के किराए पर दे दी है? और पांचवा सवाल था कि आपका इन बिजली कंपनियों के साथ क्‍या श्ता है? आपकी सरकार जनता के साथ है या बिजली कंपनियों के साथ?