राष्ट्रपति भवन ने बिहार के दरभंगा जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आमंत्रण पत्र से ‘महामहिम’ और ‘माननीय’ शब्द हटाने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया है। निर्देश मिलने के बाद आमंत्रण पत्र फिर से प्रकाशित कराया जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन अक्टूबर को विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेने दरभंगा
आने वाले हैं। इसी आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय ने आमंत्रण पत्र छपवाए थे। राष्ट्रपति भवन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, राष्ट्रपति के नाम से पहले महामहिम और माननीय जैसे शब्द हटा दिए जाएं। इस निर्देश का उद्देश्य लोकतांत्रिक और समानता की भावना को बल दिया जाना है। आमंत्रण पत्र में केवल ‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी’ लिखा रहेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के निर्देशानुसार राष्ट्रपति के नाम से पहले केवल श्री लिखे जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए थे, उस समय के आमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति के नाम के आगे महामहिम लिखा हुआ था, उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए यह आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराया गया था और उसकी एक प्रति राष्ट्रपति भवन को भेजी गई थी। सिंह ने कहा कि निर्देश का पालन करते हुए अब फिर से आमंत्रण पत्र छपवाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन अक्टूबर को विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेने दरभंगा
आने वाले हैं। इसी आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय ने आमंत्रण पत्र छपवाए थे। राष्ट्रपति भवन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, राष्ट्रपति के नाम से पहले महामहिम और माननीय जैसे शब्द हटा दिए जाएं। इस निर्देश का उद्देश्य लोकतांत्रिक और समानता की भावना को बल दिया जाना है। आमंत्रण पत्र में केवल ‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी’ लिखा रहेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के निर्देशानुसार राष्ट्रपति के नाम से पहले केवल श्री लिखे जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए थे, उस समय के आमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति के नाम के आगे महामहिम लिखा हुआ था, उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए यह आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराया गया था और उसकी एक प्रति राष्ट्रपति भवन को भेजी गई थी। सिंह ने कहा कि निर्देश का पालन करते हुए अब फिर से आमंत्रण पत्र छपवाए जा रहे हैं।