दो पहिया
वाहन चलाने वाले जरा संभल के, हो सकती है दुर्घटना। भागलपुर सबौर मार्ग पर कैम्प जेल से आगे एनएच-80 जगह-जगह गडढों में तब्दील
हो गया है। राहगीर खतरों से खेल सड़कों पर हिचकोले खा रहे हैं।
आनंदगढ़ के आगे तिलकामांझी की ओर
सड़कों की तीव्र गति से हुई मरम्मत को देख, जीरोमाइल, रानी तलाब, फतेहपुर, खनकित्ता एवं सबौर के लोगों को इस बात का मलाल है कि काश, मुख्यमंत्री सबौर भी आते तो इधर की सड़कों का भी मरम्मत हो जाता। इसके पैचअप की दिशा में भी कोई काम होता नहीं दिख रहा है। सड़कों की स्थिति दिन प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है।
आनंदगढ़ के आगे तिलकामांझी की ओर
सड़कों की तीव्र गति से हुई मरम्मत को देख, जीरोमाइल, रानी तलाब, फतेहपुर, खनकित्ता एवं सबौर के लोगों को इस बात का मलाल है कि काश, मुख्यमंत्री सबौर भी आते तो इधर की सड़कों का भी मरम्मत हो जाता। इसके पैचअप की दिशा में भी कोई काम होता नहीं दिख रहा है। सड़कों की स्थिति दिन प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है।