इस नवरात्र पर मां दुर्गा की आराधना में गाये जा रहे गीतों में एक गीत थोड़ा
अलग है। शक्ति की प्रतीक दुर्गा से मनुहार करते हुए इस गीत में कहा गया
है: नीतीश के पीएम बना द, बिहार के विशेष राज्य दिया द, तोहके चुनरी
चढ़इबो. . .तोहके सेनुर चढ़इबो. . .हे मईया।
यह गीत राज्य के विभिन्न पूजा पंडालों में बज रहा है। भोजपुरी में होने के
बावजूद इसकी डिमांड सभी जिलों से आ रही है। भोजपुरी इलाके में तो इस कैसेट
की खूब डिमांड है। इस कैसेट को तैयार किया है दिल्ली की एंजल नामक कंपनी
ने।
इस गीत को गानेवाली पिंकी सिंह कहती है कि हम न तो पोलिटिकल आदमी हैं और न ही यह कैसेट पॉलिटिकल है। हमने सोचा
कि अलग राज्य का मुद्दा बिहार के लोगों की जरूरत बन गया है। क्यों न इसे
आधार बनाकर गीत की रचना की जाये। इस गीत को लिखा है ललन भोजपुरी ने।
पिंकी इन गीतों के जरिये जहां देवी मां को प्रसन्न करना चाहती हैं, वहीं
दूसरी ओर राज्य के दिग्गज राजनीतिज्ञ मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणो मार्ग में कलश स्थापना की गयी है तो
उससे कुछ फर्लाग की दूरी पर स्थित लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के आवास पर
भी भक्ति भाव का माहौल है। वहां भी पूजा अनुष्ठान चल रहा है। राज्य के कई
मंत्रियों, विधायकों और अफसरों के यहां दुर्गा पाठ हो रहा है। इन दिनों आम
लोगों के मोहल्लों से लेकर वीवीआईपी इलाकों में भक्ति के रस घुल रहे हैं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980