ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जन लोकपाल की लड़ाई पटना से शुरू होगी: अन्ना

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि जन लोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जनवरी में पटना से लड़ाई शुरू होगी। हजारे ने यह भी कहा कि हाल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होने के कारण उनके देशव्यापी दौरे में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमने फैसला किया है कि देशव्यापी दौरा जनवरी में उस स्थान से शुरू होगा, जहां से जयप्रकाश नारायण ने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी। गांधीवादी कार्यकर्ता ने बयान में कहा कि जनलोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जनवरी में पटना के गांधी मैदान से लड़ाई
शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हजारों युवाओं ने आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है और प्रौद्योगिकी नेटवर्क की मदद से यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी ।