ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नए मतदाताओं से आवेदन 12 तक लिए जाएंगे

अब तक सात हजार आवेदन हुए प्राप्त
मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए नए मतदाताओं से आवेदन 12 नवम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक नए मतदाता अपने आवेदन को बीएलओ, बीडीओ, एसडीओ, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी और आयुक्त के कार्यालय में दे सकेंगे। एक जनवरी 2013 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है वे निर्धारित प्रपत्र फार्म-6 में आवेदन दे सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सुधीर कुमार राकेश ने शुक्रवार को वीडियोकांफ्रेंसिंग में निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों को प्रतिदिन वेबसाइट पर डाल दें ताकि कोई भी आवेदक ऑनलाइन में इसकी जांच कर सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आवेदनों की इंट्री करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि मतदाता पहचान पत्र में शत-प्रतिशत फोटो को कवर करना है। मतदाताओं से आवेदन के साथ फोटो भी लेने का निर्देश है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया गया कि भागलपुर, नाथनगर और गोपालपुर में इंट्री का कार्य शुरू हो गया है। शेष विधानसभाओं में आपरेटर की कमी के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिला स्तर से बताया गया कि शेष चार विधानसभाओं में शीघ्र कार्य शुरू होंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम ने बताया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अब तक सात हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन इंट्री के लिए सभी निर्वाचन निबंधक पदाधिकारियों को एक-एक ऑपरेटर भी दिए गए हैं। वीडियोकांफ्रेंसिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ सुनील कुमार, कहलगांव के एसडीओ संजय प्रसाद, नवगछिया के एसडीओ सुशील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी और राजीव रंजन कुमार थे।