देश में केन्द्र सरकार द्वारा सालाना सब्सिडी के छह सिलेंडर ही देने का फैसला करने के बाद एलपीजी गैस कंपनियों ने ‘एक घर-एक गैस कनेक्शन’ की मुहिम तेज कर दी है। गैस कंपनियां इंडियन, एचपी और बीपीसीएल ऐसे उपभोक्ताओं को तलाश रही हैं जिनके नाम-पते समान हैं। इंदौर क्षेत्र में अब तक 15 हजार कनेक्शन लॉक किए जा चुके हैं, जबकि एक लाख की जांच चल रही है।
लॉकिंग का दूसरा चरण अक्टूबर से शुरू होगा। इसके तहत तीनों कंपनियां अपने दोहरे कनेक्शन हटाने के बाद फाइनल डाटा को विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से मिलाएंगी। इस प्रक्रिया से उन लोगों के कनेक्शन भी अपने आप लॉक हो जाएंगे जिनके पते समान हैं लेकिन वे अलग-अलग कंपनियों के दो या तीन एलपीजी कनेक्शन चला रहे हैं।
खुद करें सरेंडर
बीपीसीएल के एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल ‘एक नाम-एक पता’ और ‘अलग नाम- एक पता’ के कनेक्शन लॉक हुए हैं। उपभोक्ताओं को सूचना भेजी जा रही है कि वे आकर केवाईसी (नो यूअर कस्टमर) फॉर्म जमा करें और एक कनेक्शन सरेंडर कर दें। जो उपभोक्ता सूचना को नजरअंदाज कर रहे हैं, उनकी दोनों कनेक्शन पर बुकिंग बंद की जा रही है।
ऐसे पता चलेगा कनेक्शन लॉक हो गया
- बुकिंग के लिए फोन करेंगे तो डिस्ट्रीब्यूटर बताएगा कि आपका कनेक्शन लॉक हो गया है।
- दो में से सिर्फ एक कनेक्शन पर ही बुकिंग ली जाएगी।
- केवाईसी फॉर्म भरने का कहा जाएगा।
- कई डिस्ट्रीब्यूटर डिलीवरी के वक्त भी केवाईसी घर भेज कर लॉकिंग की सूचना दे रहे हैं।
- जो किसी भी माध्यम से सूचित नहीं हो सके हैं उन्हें फोन कॉल किए जा रहे हैं।
- एक ही कंपनी के दो कनेक्शन हैं तो डिस्ट्रीब्यूटर से भी लॉकिंग का पता लगाया जा सकता है।
परिवार की परिभाषा
अलगऑइल कंपनियों के स्टेट लेबल को-ऑर्डिनेटर शेषी चौधरी ने कहा परिवार को परिभाषित करना विवादित रहा है। विभिन्न सेवाओं के लिए यह परिभाषा अलग-अलग है। इसलिए रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को परिवार से नहीं, बल्कि ‘एक घर-एक कनेक्शन’ नाम से चलाया जा रहा है। यानी, एक एड्रेस पर एक ही कनेक्शन होना सुनिश्चित हो। श्री चौधरी के अनुसार कंपनी वेरिफिकेशन के बाद ही एक एड्रेस पर दो कनेक्शन चालू किए जाएंगे, बशर्ते दो किचन चल रहे हों।
कनेक्शन बंद हुए तो यह करें
- डिस्ट्रीब्यूटर के पास केवाईसी फॉर्म भरें।
- आईडी प्रूफ के रूप में यूआईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, लाइसेंस, गवन्र्मेट सर्विस कार्ड में से किसी एक को ले जाएं।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर यूआईडी, टेलीफोन बिल, नगर निगम के बिल, प्रॉपटी रजिस्ट्री, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड के अलावा एक फोटो भी ले जाएं।
- एक कनेक्शन सरेंडर करने पर दूसरा कनेक्शन अपने आप अनलॉक हो जाएगा और बुकिंग शुरू हो जाएगी।अपना पक्ष इस तरह रखें
- आपको लगता है कि कनेक्शन गलत लॉक हुआ है तो दस्तावेज पेश करने होंगे।
- आप किराएदार हैं तो किरायानामा और किराया रसीद पेश करनी होगी।
- दो भाई संयुक्तनहीं रह रहे हैं तो शपथ-पत्र देना होगा कि चूल्हे अलग-अलग जल रहे हैं।
- संबंधित कंपनी के अधिकारी अचानक निरीक्षण कर जांचेंगे कि आपका शपथ-पत्र सही है या नहीं। झूठ सिद्ध होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।