ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भोज खाने गये लोगों पर सांपों का हमला

सहरसा जिला अन्तर्गत नवहट्टा के कासिमपुर पंचायत के महादलित टोले में श्राद्ध का भोज खाने गये लोगों पर एक दर्जन से अधिक सांपों ने हमला कर दिया। इस दौरान 18 लोगों को सांपों ने डंस लिया, जिसमें एक की मौत हो गयी। अन्य लोगों को पौराणिक पद्धति से प्राथमिक चिकित्सा कर बचा लिया गया।
कासिमपुर पंचायत के महादलित टोले में श्राद्ध का भोज खाने गये थे। इन लोगों पर एक दर्जन से अधिक सांपों ने हमला कर दिया। इस दौरान 18 लोगों को सांपों ने डंस लिया, जिसमें एक की मौत हो गयी। अन्य लोगों को पौराणिक पद्धति से प्राथमिक चिकित्सा कर बचा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर सांप करैत थे। दो सांपों को ग्रामीणों ने मार डाल। बांकि सांप झाड़ियों में ओझल हो गये।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र सादा के घर श्राद्ध के भोज में गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया था। उन्हें कतारबद्ध बिठाकर भोजन परोस भी दिया गया। इसी दौरान एक सांप परोसे गये भोजन पर से गुजरते हुए दूसरी ओर चला गया। इसके बाद एक करैत सांप भी आया, जिसे उपेंद्र सादा ने अपने हाथों से पकड़ कर नचाना शुरू कर दिया। जरा सा चूक होते ही सांप ने उसके सिर में डंस लिया, जिससे थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद चारों तरफ से दर्जनभर से अधिक सांप निकल आये और एक-एक कर 18 लोगों को डंस लिया। शरीर में जहर फैलने से उनमें से कई अचेत हो गये। ग्रामीणों ने पीड़ितों को पड़ोस के गांव हेमपुर पहुंचाया। जहां रामचंद्र कुंवर ने पौराणिक पद्धति से इलाज कर सबों के शरीर से जहर को बाहर निकाला। उधर, उपेंद्र सादा की मौत के बाद पूरे गांव में सत्राटा पसर गया है।