ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीआरपी ने ढाया कहर, युवक अस्पताल में भर्ती

नवगछिया जीआरपी पुलिस ने नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी धमेन्द्र कुमार पर पिटाई का ऐसा कहर ढाया जिसमें वे घायल हो गए। इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। ज्ञातव्य है कि 23 अगस्त को कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी किरण देवी अपने पुत्र हंसराज पीरपैंती निवासी सिकन्दर दास के साथ लुधियाना से अम्रपाली ट्रेन से कटिहार आ रहे थे। खगडि़या स्टेशन के पास नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर किरण देवी को अचेत कर दिया। यह शिकायत नवगछिया जीआरपी थाना में करने पर नवगछिया जीआरपी पुलिस ने उलटे धमेन्द्र कुमार को ही मारपीट कर जख्मी कर दिया । साथ ही मौके से सन्दिग्ध व्य‌क्ति को भगा दिया था। जिस‌की शिकायत उपर स्तर प‌र की गयी है।