

इस टुर्नामेन्ट का पहला मैच आरएस कालेज तारापुर तथा महिला कालेज खगडिया के बीच खेला गया। जिसमे आरएस कालेज तारापुर के पाच अंक के मुकाबले मे महिला कालेज खगडिया ने चौवालीस अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली। दूसरे मैच मे मारवाडी कालेज भागलपुर को जहा चौबीस अंक मिले वही एसएम कालेज भागलपुर ने पैसठ अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली। तीसरे मैच मे सबौर कालेज के तीस अंक के मुकाबले जीबी कालेज ने छ्त्तीस अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली।
टुर्नामेन्ट के पहले सेमिफाइनल मे जीबी कालेज के पन्द्रह अंक के मुकाबले मदन अहल्या कालेज ने बयालीस अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी । वही दुसरे सेमिफाइनल मे महिला कालेज खगडिया के तैन्तालीस अंक के मुकाबले एसएम कालेज ने चौसठ अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी ।
टुर्नामेन्ट के फाइनल मैच मे मदन अहल्या महिला कालेज नवगछिया की टीम जहा सत्तर अंक लाकर फिर से विजेता घोषित हुई। वहा एसएम कालेज की टीम उनतीस अंक लाकर उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम की खिलाड़ी ज्योति कुमारी को बेस्ट रेडर और पराजित टीम की खिलाड़ी जयमंती कुमारी को बेस्ट कैचर का पुरस्कार दिया गया।
टुर्नामेन्ट के पहले सेमिफाइनल मे जीबी कालेज के पन्द्रह अंक के मुकाबले मदन अहल्या कालेज ने बयालीस अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी । वही दुसरे सेमिफाइनल मे महिला कालेज खगडिया के तैन्तालीस अंक के मुकाबले एसएम कालेज ने चौसठ अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी ।
टुर्नामेन्ट के फाइनल मैच मे मदन अहल्या महिला कालेज नवगछिया की टीम जहा सत्तर अंक लाकर फिर से विजेता घोषित हुई। वहा एसएम कालेज की टीम उनतीस अंक लाकर उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम की खिलाड़ी ज्योति कुमारी को बेस्ट रेडर और पराजित टीम की खिलाड़ी जयमंती कुमारी को बेस्ट कैचर का पुरस्कार दिया गया।
समापन समारोह में कुलपति विमल कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खेल को लोग सम्मान की नजरों से देखते हैं। उन्होंने महाविद्यालय टीम की जीत पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना साह को बधाई दी।