नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत आदर्श थाना नवगछिया के हाजत से 8सितम्बर शनिवार की देर रात चंदन नामक एक कैदी के फरार होने के मामले में 11सितम्बर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह ने मो० जमील नामक एक सिपाही को निलम्बित कर दिया। साथ ही संजय पासवान नामक एक चौकीदार के निलम्बन की अनुशंसा जिला पदाधिकारी भागलपुर को की है। इसके अलावा अवर निरीक्षक मणि कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।