ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के समग्र विकास के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया अभूतपुर्व धरना

पूर्ण जिला की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन


नवगछिया के समग्र विकास हेतु इसे जिला बनाने एवं गंगा कोसी के कटाव से विस्थापित परिवारों के पुर्नवास की मांग के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ३ सितम्बर को अनुमंडल मुख्यालय पर अभूतपुर्व धरना दिया। जिसके संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद थे। जिसकी अध्यक्षता भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष तालिब अंसारी ने की तथा संचालन शोभानन्द झा ने किया।


इस ध‌रना में मुख्य रूप से वरीय कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, जिला प्रवक्ता डा0 अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, युवा कांग्रेस लोकसभा के महामंत्री सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुन्दन यादव, उपाध्यक्ष मृ्त्युंजय सिंह गंगा, पुर्व सांसद अनिल यादव के अलावा प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव(इस्माईलपुर), निशिथ प्रसाद सिंह (गोपालपुर), रमेश कुंव‌र (बिह्पुर), अजीत झा ( खरीक), प्रो0 अयुब अलि (नारायणपुर), पुर्व अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक, गिरधर राय, जयप्रकाश सिंह, इरफान आलम, राजनीति प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, प्रभाष चन्द्र झा मतवाला, मामून रसिद की प्रमुखता के साथ मौजुदगी थी।


धरना की समाप्ति अनुमंडल पदाधिकारी को तेईस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने धरना को मुख्य रुप से संबोधित करते हुए कहा कि कटाव निरोधी कार्य के नाम पर जनप्रतिनिधि ठेकेदार से मिलकर रुपयों को लूट रहे है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी कटाव नही रूक रहा है। कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता बरती गयी है। इस्माइलपुर से बिन्द टोली, राघोपुर में बाढ़ कटाव में किये गये खर्चो एवं कार्यो की सीबीआई से जांच करवायी जाय। प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाढ़ एवं कटाव से दर्जनों गांव नदी में समा चुके है। विस्थापित परिवार सड़क किनारे, बांध पर तथा यत्र तत्र खानाबदोस के समान जीवन गुजार रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा एक भी परिवार का पुर्नवास नहीं करवाया गया है। वहीं जिला अध्यक्ष तालीब अंसारी ने नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग की । कहा कि पूर्ण जिला की मांग को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी।