ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अभाविप का चक्का जाम आज, प्रशासन सतर्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को कॉलेजों को बंद कराने और चक्का जाम करने की घोषणा की है। विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने शहर के कई स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है। स्टेशन रोड, जीरोमाइल, कचहरी परिसर, बैंक आदि में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
उधर, अभाविप ने सोमवार की संध्या शहर में बंद को सफल बनाने के लिए बैठक की। जिसमें परिषद ने प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगा। परिषद् के पुर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मौन तोड हल्ला बोल के तहत मंगलवार को स्कुल और कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों को बंद कराया जाएगा एवं चक्का जाम किया जाएगा।