
इस घटना का मामला पसराहा थाना में दर्ज कराया गया है। जिसके तहत टेम्पू चालक से भी पुछताछ की गयी है। इस घटना में वकील सिंह, राज कुमार सिंह, जवाहर सिंह, विलास सिंह, सुभाष सिंह, नरेश सिंह एवं इन्द्रदेव सिंह सहित लगभग एक दर्जन मवेशी व्यापारी शिकार हो गये। जो मानसी मवेशी हाट से मवेशी लाकर नवगछिया मवेशी हाट में बेचने का काम काफी दिनों से कर रहे हैं।