ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत के लिए सबसे शानदार रहा लंदन ओलिंपिक

लंदन ओलिंपिक का समापन समारोह काफी रंगारंग हुआ । अंतिम वक्‍त में सुशील कुमार ने सिल्‍वर जीत कर भारत के लिए ओलिंपिक के समापन को और खास बना दिया । बहरहाल, रंगारंग समापन के साथ ही चार साल के इंतजार की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई। अब खेल और खिलाडि़यों का यह मेला 2016 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में लगेगा।
लंदन ओलिंपिक में अमेरिका ने 46 गोल्‍ड सहित कुल 104 पदक अपनी झोली में डाले और पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत दो सिल्‍वर और चार कांस्‍य पदकों के साथ 55वें स्‍थान पर रहा। समापन समारोह में ब्रिटेन के कई जाने माने गायकों ने ज़बर्दस्त कार्यक्रम पेश किया और दर्शकों का मन मोह लिया। डेविड अर्नोल्ड के निर्देशन में संगीतमय और रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप बेनेडिक्ट 16 भी मौजूद थे। ढाई घंटे का यह समापन समारोह भारतीय समयानुसार रविवार रात 1.30 बजे शुरू हुआ था।