ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

नवगछिया पुलिस जिला एवं अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारीं जोर-शोर से हो रही है। जहां पुलिस लाइन एवं अनुमंडल मुख्यालय पर साफ-सफाई व रंग रोगन का काम चल रहा है। सलामी देने के लिए एनसीसी कैडेटों का परेड अभ्यास चल रहा है। कई निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। वहीँ सभी प्रखंड मुख्यालयों सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी जारी है।
मुख्य समारोह के तहत जहां नवगछिया पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे। वहीँ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। साथ ही नगर पंचायत में मुख्य पार्षद इन्द्रा देवी ध्वजारोहण करेंगी।