गोपालपुर के बिंदटोली से इस्माईलपुर तक चल रहे कटाव निरोधी कार्य में उस समय तेजी आ गई जब सोमवार की सुबह 10 बजे स्पर 6 से 7 के बीच में कटाव होना प्रारंभ हो गया। स्पर पर मौजूद एसडीओ शहनवाज ने वरीय पदाधिकारीयों को इसकी सूचना र्दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अभियंता प्रमुख कैलू सरदार व उमा शंकर सिंह के अनुसार करीब तीस मीटर कटाव हुआ है। गंडक में छोडे गये तीन लाख क्यूसैक पानी से जल स्तर में 20 सेमी की वृद्धि हुई है, जिससे और कटाव होने की संभावना है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कटाव स्थल पर बालू से भरी बोरी से बेस तैयार कराया ।उसके बाद जीओ बैग दिया जायेगा। मौके पर गुलाबी सिंह,आलोक सिंह,शंभू यादव, साकेत बिहारी आदि जल्द से जल्द कार्य में सुधार लाने की बात कहीं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980