ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वतंत्रता दिवस पर होगा फैंसी फूटबल मैच का आयोजन

नवगछिया अनुमंडल में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर फैंसी फूटबल मैच का आयोजन होगा । यह निर्णय सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुयी एक बैठक में लिया गया। इस आयोजन की सफलता के लिए पांच सदस्यीय एक कमिटी का गठन भी किया गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि प्रवीन कुमार भगत, डीडीए पब्लिक स्कुल के निदेशक राम कुमार साहू, नवगछिया समाचार के सम्पादक राजेश कानोडिया, स्वयं सेवी संस्थान के अध्यक्ष सह अधिवक्ता विवेका नन्द केशरी एवं इंटर स्कूल के अख्तर आलम को शामिल किया गया है।

इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेट्रिक तथा इंटर में अनुमंडल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाय। बैठक में कई सरकारी कार्यालयों के समक्ष झंडोत्तोलन का समय भी निर्धारित किया गया। इस बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुन्दरवास कुमारी, कोषागार पदाधिकारी श्यामा कान्त मेहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय, परिचारी प्रवर अशोक कुमार, सहायक विद्युत् अभियंता पवन कुमार, आपूर्ति निरीक्षक आमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद इन्द्रा देवी, चंदेश्वरी सिंह, गौशाला सचिव राम प्रकाश रुंगटा, बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० विजय कुमार, बाल भारती के प्राचार्य राजिव प्रसाद एवं मुरारी लाल पंसारी, मंजू देवी, इन्द्रा देवी सहित दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी थी।