प्रभात खबर भागलपुर संस्करण के युवा व निर्भीक पत्रकार कुमार गौतम हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार अलसुबह एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। वे कृष्णाष्टमी जागरण में हिस्सा लेकर अपने घर बांका से भागलपुर लौट रहे थे। हादसा रजौन के कटियामा गांव के निकट सुबह करीब चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार गौतम की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। सिर में गहरी चोट लगने से गौतम वहीं गिर पडे। इसी दौरान भागलपुर से गोड्डा जा रहे एक एंबुलेंस के चालक रविकांत पासवान (गोड्डा निवासी) की नजर उन पर पड़ी। रविकांत ने गौतम को बेहोशी की हालत में उठाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिर रविकांत उन्हें लेकर रजौन थाना पहुंचे। वहां पुलिस को सूचना देने के बाद गौतम के मोबाइल से रविकांत ने सभी लोगों को उनके दुर्घटना की खबर दी। खबर पर घर के लोग व अन्य मित्र थाना पहुंचे और वहां से पार्थिव शरीर को बांका ले गये। बांका में ही उनका अंत्यपरीक्षण हुआ। शाम में भागलपुर स्थित बरारी घाट पर गौतम का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि गौतम के बड़े भाई नीरज मिश्रा ने दी। इस दौरान भारी संख्या में पत्रकार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
28 साल के इस निर्भीक पत्रकार ने अपराध संवाददाता के रूप में दिल्ली के देशबंधु अखबार से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी। दिल्ली से ही इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की। अक्तूबर 2010 से भागलपुर प्रभात खबर से जु।डे। गौतम के पिता श्यामबिहारी मिश्रा बांका कोर्ट में वरीय अधिवक्ता हैं। तीन भाइयों में गौतम सबसे छोटे थे। वह कम समय में ही भागलपुर के मीडिया जगत में अपने बेबाक लेखनी से सबके दिलों में बस गये थे।प्रप्रभात खबर कार्यालय के सामने सहकर्मियों व शहर के गणमान्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। शाम में कार्यालय में शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी।
पत्रकार गौतम कुमार के सड़क दुर्घटना में निधन होने पर नवगछिया समाचार ( वेब मिडिया ) के सम्पादक राजेश कानोडिया सहित जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों व छायाकारों ने गौतम के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।