ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ईद मुबारक : रात से ही जारी है मुबारकबाद देने का दौर



ईद जैसे पवन और खुशी के पर्व पर भला मुबारकबाद देने से पीछे कौन रहता है। इस पावन पर्व पर तो हर कोई अपने गिले शिकवे भी भूल जाता है। सिर्फ एक दुसरे को देनी है तो ईद की मुबारकबाद । जो हर कोई एक दुसरे से चाहता भी है। बाबर खान कहते हैं कि इस मौके पर न तो कोई छोटा होता है और न कोई बड़ा। सारे गिले शिकवे भूल कर सभी एक दुसरे को गले लगाते हैं दिल से दिल मिलाते हैं। अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।


रविवार की रात चाँद देखने के साथ ही ईद की खुशी परवान चढ़ चुकी थी। सभी एक दुसरे को मुबारकबाद देने में व्यस्त होने लगे। इस दौरान लोजपा के प्रदेश महा सचिव बाबर खान, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष शोभा नन्द झा, अतहर अंसारी, मो० इसराफिल, मो० कमरुज्जमा, फिरोज आलम, राजा हुसैन, सोनी इकराम, खुर्शीद आलम , मुस्ताक आलम, अब्बास अंसारी सहित सैकड़ों हजारों लोगों को एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद देते देखे गए।