ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपहृत दिलीप यादव की मिली लाश, गोली मारकर हुयी ह्त्या

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साधोपुर गाँव निवासी दिलीप यादव की लाश सोमवार की सुबह छह बजे सहौदा बाँध किनारे मिली। जो कई दिनों की होने के कारण काफी फूल चुकी थी। जिसका पोस्ट मार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। दिलीप यादव को घर से बुलवाकर १७ अगस्त की सुबह ही अपहरण कर लिया गया था। जिसे बाद में एक गोली मुंह में तथा एक गोली कनपट्टी में मार कर ह्त्या कर दी गयी थी।

ग्रामीणों के अनुसार दिलीप की बढ़ती लोकप्रियता ही उसका ह्त्या का कारण बन गयी। जहां पहले से गाँव में पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव का बोल बाला था। जिसका विरोध करने पर इन दिनों हर युवाओं का अजीज दिल बनाता जा रहा था दिलीप यादव। जिसके कारण दिलीप यादव को अरविन्द यादव द्वारा कई बार धमकी भी मिल चुकी थी। जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दी भी गयी है। बावजूद कोई कारवाई नहीं होने पर अंततः दिलीप यादव की ह्त्या कर दी गयी। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।