
ग्रामीणों के अनुसार दिलीप की बढ़ती लोकप्रियता ही उसका ह्त्या का कारण बन गयी। जहां पहले से गाँव में पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव का बोल बाला था। जिसका विरोध करने पर इन दिनों हर युवाओं का अजीज दिल बनाता जा रहा था दिलीप यादव। जिसके कारण दिलीप यादव को अरविन्द यादव द्वारा कई बार धमकी भी मिल चुकी थी। जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दी भी गयी है। बावजूद कोई कारवाई नहीं होने पर अंततः दिलीप यादव की ह्त्या कर दी गयी। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।