राजेश कानोडिया , नवगछिया की विशेष खबर
भागलपुर जिले में ढोलबज्जा सहित 11 नए प्रखंड के सृजन की संभावना
बन रही है। जिसके सहित राज्य में कुल 256 नए प्रखंड सृजित हो सकते हैं। नए प्रखंडों के सृजन की मांग कर रहे विभिन्न समितियों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर बिहार सरकार विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संबंधित जिलाधिकारियों को प्रस्ताव भेजकर मंतव्य मांगा है। नए प्रखंड के सृजन से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए वर्तमान बीडीओ से अनुशंसा मांगी जाएगी। भागलपुर में नौ नए प्रखंडों के सृजन का प्रस्ताव है। पहले से भागलपुर में 16 प्रखंड हैं।
भागलपुर जिले के नवगछिया काटकर ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव है। जिसके लिए बार एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा ने आवेदन दिया था। साथ ही कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड को काटकर मथुरापुर में प्रखंड बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए केशव प्रसाद एवं अन्य ग्रामीण, जैनेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र प्रसाद राय ने आवेदन दिया था। वहीँ शाहकुंड को काटकर रतनगंज को नए प्रखंड बनाने के लिए जनार्दन साह व क्षेत्रीय जनता ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवेदन दिया था। इसके अलावा सुल्तानगंज को काटकर बाथ और अकबरनगर को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव विधायक सुबोध राय ने इसी वर्ष 30 जनवरी को दिया है। शिवनारायणपुर को प्रखंड बनाने के लिए अभय कुमार वर्मा ने प्रस्ताव दिया था। बराही बाजार के लिए मुरलीधर दुबे ने तथा सन्हौला से काटकर सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए प्रेम किस्कू ने आवेदन दिया था। शाहकुंड से काटकर सजौर को प्रखंड बनाने के लिए पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी व सुधांशु शेखर भास्कर ने अलग-अलग आवेदन दिया।
भागलपुर जिले में ढोलबज्जा सहित 11 नए प्रखंड के सृजन की संभावना

भागलपुर जिले के नवगछिया काटकर ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव है। जिसके लिए बार एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा ने आवेदन दिया था। साथ ही कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड को काटकर मथुरापुर में प्रखंड बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए केशव प्रसाद एवं अन्य ग्रामीण, जैनेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र प्रसाद राय ने आवेदन दिया था। वहीँ शाहकुंड को काटकर रतनगंज को नए प्रखंड बनाने के लिए जनार्दन साह व क्षेत्रीय जनता ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवेदन दिया था। इसके अलावा सुल्तानगंज को काटकर बाथ और अकबरनगर को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव विधायक सुबोध राय ने इसी वर्ष 30 जनवरी को दिया है। शिवनारायणपुर को प्रखंड बनाने के लिए अभय कुमार वर्मा ने प्रस्ताव दिया था। बराही बाजार के लिए मुरलीधर दुबे ने तथा सन्हौला से काटकर सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए प्रेम किस्कू ने आवेदन दिया था। शाहकुंड से काटकर सजौर को प्रखंड बनाने के लिए पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी व सुधांशु शेखर भास्कर ने अलग-अलग आवेदन दिया।