नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर से बीरपुर तक यानि नेपाल को जोड़ने वाली एनएच 106 की समस्या दूर हो गयी। जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्वीकृत योजना थी। भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन की पहल पर केंद्र सरकार 137 किलेमीटर लंबे इस नेशनल हाइवे के 31 किमी मिसिंग लिंक पर सड़क एवं पुल का निर्माण कराएगी। पुल के निर्माण पर 700 करोड़ की राशि खर्च होगी। पुल का डिजाइन तैयार करने का जिम्मा आइआइटी रूड़की को सौंपा गया है।
क्षेत्रीय सांसद शहनवाज हुसैन के अनुसार भागलपुर के बिहपुर से लेकर नेपाल सीमा के निकट वीरपुर तक इस फोर-लेन एनएच का निर्माण वर्ल्ड बैंक की आर्थिक सहायता से किया जाना है। लेकिन, बिहपुर से मधेपुरा के फुलौत तक 31 किमी की लंबाई तक पहले से कोई सड़क नहीं है। वर्ल्ड बैंक ने बहुत पहले ही साफ कर दिया था कि वह मिसिंग लिंक पर निर्माण नहीं कराएगी। इस कारण सूबे, विशेषकर भागलपुर, को नेपाल से जोड़ने वाले इस एनएच 106 का निर्माण बाधित था। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ मिलकर उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री सीपी जोशी के समक्ष यह समस्या उठाई।