ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज जाएगा नवगछिया से अमरनाथ के लिए पहला जत्था

नवगछिया से अमरानाथ यात्रा के लिए पहला जत्था मंगलवार को रवाना होगा। इस जत्थे में कुल दस लोग शामिल हैं। जिसमें अधिकाँश लोग गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के हैं। ये सभी यात्री मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्री में नवगछिया स्टेशन से आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होंगे।


जानकारी के अनुसार इस जत्थे में धर्मेश कुमार, दीपक ठाकुर, पवन ठाकुर, दिवाकर सिंह, अमित जयसवाल, सहेंदर ठाकुर, रितेश कुमार, मनोज ठाकुर, अमर कुमार, आजाद कुमार आदि हैं। ये सभी अमरनाथ यात्री इसी ट्रेन में रविवार की रात हुयी गोली बारी और लूट पाट की घटना से काफी चिंतित हैं।


वहीँ अमरनाथ यात्रा के लिए अगला जत्था 28 जून को नवगछिया नगर से प्रस्थान करेगा । जिसमें छब्बीस लोगों के शामिल होने का अनुमान है।