बिहार के जहानाबाद जिले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद
की एक सभा के दौरान गोलियों से भरी पिस्तौल लेकर पहुंचे एक सरपंच को पुलिस ने हिरासत में लिया।पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि जहानाबाद में उटा मध्य विद्यालय में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सभा के दौरान काको प्रखंड की दमुआ ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सिंह को दो कारतूस भरी एक पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया है।उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि उसकी पिस्तौल लाइसेंसी है और आत्मरक्षार्थ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। सिंह के घर से पिस्तौल के लाइसेंस की प्रति मंगाई जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल है। लालू प्रसाद राज्य में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और नीतीश सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर बेतिया से जनजागरण यात्रा पर निकले हैं। अपनी सभा के दौरान लालू ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा।
