ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इम्‍प्‍लांट सर्जरी से 32 बच्‍चों को मिली नई जिंदगी

राजस्थान के बत्तीस मूक बधिर बच्चों के कोकलियर इम्प्लांट सर्जरी होने से बच्चे सामान्य जीवन जीने लगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने इन बच्चों के इलाज पर खर्च हुई 1 करोड़ 84 लाख 12 हजार रुपए की राशि (मुख्यमंत्री सहायता कोष) से उपलब्ध कराई है। एक बच्चे के उपचार पर कम से कम 5 लाख 12 हजार तथा अधिकतम 5 लाख 82 हजार रुपए खर्च आया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लाभान्वित बच्चों में सर्वाधिक ग्यारह जयपुर जिले के हैं। टोंक एवं भरतपुर जिले के पांच-पांच, करौली, बाडमेर, अलवर चूरु एवं अजमेर जिलों के दो-दो तथा कोटा जिले का एक बच्चा है। इन बच्चों में सबसे छोटा डेढ़ साल का तथा बड़ा बच्चा ग्यारह वर्ष का है।सूत्रों के अनुसार कोकलियर इम्प्लांट सर्जरी के 30 ऑपरेशन सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयुपर में हुए, जबकि एक-एक ऑपरेशन एम्स, नई दिल्ली तथा सिविल अस्पताल अहमदाबाद में हुआ।