ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एआइइइइ की परीक्षा में मिली सफलता ही सफलता

एआइइइइ की परीक्षा में भागलपुर के छात्रों को भरपूर सफलता हाथ लगी है। जिसका श्रेय छात्रों की मेहनत और संस्थानों की लगन है। जिसे देख लगता है कि भागलपुर की धरती को अब कोटा बनने से कोई रोक नहीं सकता। अगर यही लगन और मेहनत बरकरार रही तो बिहार के छात्र तो कोटा भूल कर भी नहीं जायेंगे। यहाँ प्रस्तुत हैं भागलपुर की कुछ संस्थानों के परिणाम।

पेनेसिया के निदेशक अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि एआइइइइ की परीक्षा में अमृता, ओमशरण कौशिक, सुमित आनंद, अजितेश,गुलशन सहित हमारे सोलह छात्रों ने अपना परचम लहराया है। गौरतलब है कि पेनेसिया लगातार सफलता का कीर्तिमान रच रहा है। आइआइटी और एआइपीएमटी की परीक्षा में भी संस्थान के दो लड़को ने भी बाजी मारी है।

एआइइइइ के परिणाम आते ही वेव के कैंपस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संस्थान के कुल 21 छात्रों का बी टेक और बी आर्क की डिग्री के लिए सेलेक्शन हो गया। निदेशक ने जानकारी देते बताया कि संस्थान के दो छात्र अभिनव और हर्ष ने राज्य स्तर पर 39वां और 58वां रैंक हासिल कर सूबे और संस्थान का नाम रोशन किया है।
वेक्टर एकेडमी के कुल 18 होनहारों ने एआइइइइ की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर इंजीनियर बनने की सीट पक्की कर ली है। संस्थान के निदेशक हेमंत सिन्हा ने बताया कि सफल हुए छात्र-छात्रा अंजम, आशीष, प्रभात रंजन, विवेक, कुंदन, दीपक, अंजली, किसलय, राघव, अंबिका, साकेत और रवि रंजन पर संस्थान को गर्व है।
विद्या आश्रम के उच्च स्तरीय पठन-पाठन का ही नतीजा है कि संस्थान के नौ छात्रों ने एआइइइइ की परीक्षा में सफलता का स्वाद चखा। निदेशक डी के राय ने सफल छात्रों को शुभकामना देते कहा कि इन छात्रों की अथक लगन से संस्थान का नाम रोशन हुआ है।
गुरुकुल के 41 छात्रों ने एआइइइइ की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कीर्तिमान रचा है। निदेशक राजीव नयन और मनीष सिंह ने कहा कि सफल 41 छात्रों में से 14 छात्रों को निट मिलने की संभावना है। संस्थान के शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दिशा न्यूक्लियस की उन्नत शिक्षा प्रणाली के बलबूते संस्थान के 18 लड़कों का इंजीनियर बनने का सपना साकार हो गया। निदेशक मनीष जायसवाल ने बताया कि संस्थान ने एआइइइइ की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और यह सब लड़कों के मेहनत और लगन से संभव हुआ है। दिशा लगातार आइआइटी, सीबीएसइ और अब एआइइइइ की परीक्षा में रिकार्ड रिजल्ट दे शहर का नाम रोशन किया है।
संस्कृति के तीस छात्र-छात्राओं ने एआइइइइ की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है। खास बात यह है कि कामयाब हुए अधिकांश लड़कों ने पच्चीस हजार रैंक के अंदर अपनी जगह बनाई है। निदेशक सौरभ प्रकाश ने सफल छात्रों को शुभकामना देते कहा कि संस्थान लगातार कामयाबी के पथ पर अग्रसर है।
चाणक्या संस्थान के तीन छात्र-छात्राओं ने एआइइइइ की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। निदेशक संजीव झा ने बताया कि कर्मवीर, रौशन और रविकांत ने सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया।