देश ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर अपनी अलग पहचान रखने वाला डीपीएस स्कूल अपनी मेहनत के बल पर शिखर की ओर अग्रसर है। भागलपुर स्थित डीपीएस विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अरूणिमा चक्रवर्ती ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि आने वाले समय में यहां का परीक्षाफल और भी बेहतर होगा। इसके लिए बारहवीं की परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से विभिन्न विषयों के विद्वान फेकल्टी गेस्ट को आमंत्रित कर बच्चों से रूबरू कराया जाएगा। बच्चों की लगातार प्रगति के लिए प्रत्येक माह टेस्ट लिया जाएगा। कमजोर छात्रों को तेज विद्यार्थियों की कतार में खड़ा किया जाएगा। उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाएगा। समाजिक योगदान पर बात करते हुए प्राचार्या ने बताया कि संकल्प संस्था के माध्यम से अनाथ व गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक वर्ष 10 से बारह बच्चों का नामांकन लिया जाता है। अभी यहां 80 बच्चों कों दसवीं तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में बहुत जल्द इवनिंग स्पोर्ट कोचिंग प्रारंभ की जाएगी। अन्य एक्टिविटीज के तहत संगीतमय अंग्रेजी व हिन्दी में कविता सिखायी जायेगी। मूवी क्लास को और अपडेट किया जाएगा। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए डीपीएस कृतसंकल्पित है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980