ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक व इंडिका की टक्कर में दो युवकों की मौत


बेगुसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर राजा पेट्रोल पंप, बखड्डा ढाला के समीप रविवार को BR 1G 3114 नंबर की एक ट्रक व AS 17 D 2015 नंबर की टाटा इंडिका कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। ट्रक बेगूसराय की ओर जा रहा था जबकि कार धुबड़ी (असम) की ओर जा रही थी। उक्त दुर्घटना में इंडिका के चालक धुबड़ी (असम) निवासी अब्दुल जलील शेख उर्फ़ बाबु (35) एवं उस पर सवार आरा निवासी शुभम उर्फ गुड्डू (22) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि धुबड़ी (असम) निवासी अभिषेक कुमार (24) गंभीर रूप से जख्मी है।
बेहोशी की हालत में जख्मी अभिषेक कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल बलिया लाया गया। जहां डा० जयप्रकाश अग्रवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज हेतु बेगुसराय रेफर कर दिया । जिसे बाद में पटना ले जाना पडा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। ट्रक व कार को जब्त कर लिया गया है। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ-31 आधा घंटा तक जाम रहा। मृतकों की पहचान उनके मोबाइल व कागजातों के आधार पर की गई। पुलिस द्वारा सूचना परिजनों को दी गई है। डीएसपी राजेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।