नवगछिया में सोमवार को स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा के दौरान उस समय आपा धापी मच गयी जब परीक्षार्थियों को अपनी सीट का कोई अता पता नहीं चला। यह हाल था मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का। जहां पहले से निर्धारित सीट से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुँच गए थे। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार झा ने इस मामले में बताया कि पहले से दी गयी जानकारी के अनुसार छात्रों की सीट निर्धारित कर दी गयी थी। लेकिन इससे ज्यादा छात्र आने से यह परेशानी हुई। जिसके कारण परीक्षा संचालन में कुछ विलम्ब भी हुआ। परीक्षा विभाग द्वारा 166 परीक्षार्थी की जानकारी दी गयी थी। वहां 219 परीक्षार्थी की परीक्षा लेना पडा। मामला प्रथम पाली का था ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980