नवगछिया सहित पुरे बिहार और देश के कई हिस्सों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अगर किसी का दिल पसीजा हो या न पसीजा हो। लेकिन देवराज इंद्र का दिल तो पसीज ही गया। सूबे बिहार में दो सौ से अधिक बच्चे की मौत इनके भी बर्दास्त से बाहर हो गयी। आखिर देवराज इंद्र गरजे तो बादल बरस ही गए। जिससे मिली बच्चों सहित महिलाओं और लोगों को राहत ।
सोमवार की सुबह से ही नवगछिया और बिहार सहित कई राज्यों में शुरू हुई बारिश से काफी राहत मिली है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही बच्चों की हो रही लगातार मौत पर भी लगाम लगाने की संभावना है। क्योंकि चिकित्सक इन बच्चों की मौत का कारण तेज गर्मी ही बता रहे हैं।