बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा भागलपुर में शनिवार की शाम संपन्न हो गयी। इसी के साथ शनिवार को ही मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा का अगला पड़ाव किशनगंज में हो गया। जहां वे लगभग साढ़े आठ बजे पहुँच गए। इधर भागलपुर जिले में जिले भर के अधिकारियों ने काफी राहत की सांस ली। सभी एक दूसरे से कहते देखे गए चलो शान्ति पूर्वक संपन्न हो गयी सेवा यात्रा । आज जी भर कर सोयेंगे।
भागलपुर जिले में सेवा यात्रा के क्रम में अंतिम कार्यक्रम था विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह के घर पर जलपान। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नवगछिया के धरहरा में एक बेटी के जन्म पर फलदार वृक्ष आम के पौधे का वृक्षारोपण किया। इससे पहले उन्होंने पकरा के एक स्कुल में मंजूषा पेंटिंग की चित्र कला तथा विजय घाट पर हो रहे पक्का पुल के निर्माण कार्य को निहारा। इन सभी कार्यक्रमों में भागलपुर के सांसद शहनवाज हुसैन और भागलपुर के विधायक सह स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, जल संसाधन मंत्री विजय नारायण चौधरी भी एक साथ मुख्यमंत्री की ही गाडी में चल रहे थे।