ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नर्मदेश्वर लाल को गंगा पार जगह जगह हजारों लोगों ने दी विदाई

भागलपुर के जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल का बुधवार की दोपहर भीषण धूप और गर्मी के बावजूद जगह जगह हजारों लोगों नेविदाई दी। जिला के गंगा पार जाह्नवी चौक पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में अपर समाहर्ता दुष्यंत कुमार, नारायणपुर, बिहपुर, खरीक के बीडीओ , सीओ, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, जिला पार्षद विजय मंडल , इस्माईलपुर के मुखिया मनोहर मंडल, महादलित टोला के दर्जनों सेवक और सेविका, हजारों ग्रामीणों ने फुल माला और बुके से अभिनन्दन किया। वहीँ कई लोगों ने अंग वस्त्र भी प्रदान किया।
इसके बाद नवगछिया जीरो माइल के पास बीडीओ एवं सीओ नवगछिया के अलावा तेतरी के मुखिया पुलकित सिंह और पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही सहित हजारों लोगों ने गाजे बाजे के साथ विदाई दी। मकंदपुर चौक स्थित राज पैलेस के नजदीक गोपालपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ, प्रमुख के अलावा नवगछिया के थानाध्यक्ष सहित हजारों लोगों ने फूल माला पहना कर नर्मदेश्वर लाल को विदाई दी। वहीँ भागलपुर जिले की अंतिम सीमा पर नवगछिया के डीसीएलआर संजय कुमार, रंगरा के बीडीओ सीओ , नवगछिया के सारे आपूर्ति पदाधिकारी सहित हजारों लोगों ने फुल मला और पुष्प गुच्छ प्रदान कर विदाई दी। जहां नवगछिया समाचार के सम्पादक राजेश कानोडिया, भागलपुर के नव निर्वाचित मेयर दीपक भुवानिया सहित कई पार्षदों एवं पीरपैंती विधायक अमन पासवान तथा कई प्रमुख लोगों ने भाव भीनी विदाई दी।
पूर्व जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल की इस अभूत पूर्व विदाई के दौरान हर जगह लोग सडकों पर पलकें बिछाए रहे। जिनके आने के साथ ही जिलाधिकारी जिंदाबाद, हमारा जिलाधिकारी कैसा हो नर्मदेश्वर लाल जैसा हो, नर्मदेश्वर लाल जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा।