नवगछिया कचहरी से सटे मकंदपुर चौक पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ़्तार बस ने एक किशोर को कुचल दिया। जिसे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इधर मकंदपुर चौक पर गुस्साए लोगों ने बस को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बस के कई यात्रियों के सामान भी गायब हो गए। हालांकि थानाध्यक्ष गोपालपुर ने बताया की अधिकाँश सामान की बरामदगी हो गयी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भवानीपुर गाँव के कुछ लोग गंगा जल लाने जा रहे थे। जिसमें अधिकाँश लोग एनएच को पार कर चुके थे। भवानीपुर गाँव के ही मुन्ना पंडित का पंद्रह वर्षीय पुत्र गौरव कुमार झा भी साइकिल से एनएच पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ़्तार से आ रही बीआर 1 पी 9797 नंबर की बस ने उसे कुचल डाला। बस का ड्राइवर फरार हो गया। इस दुर्घटना की खबर पाते ही लोग बस पर टूट पड़े। इस क्रम में बस के कई शीशे एवं यात्रिओं के सामान क्षतिग्रस्त हो गए। कई सामान चोरी भी चले गए। जिसके बरामदगी की बात गोपालपुर के थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बतायी है। उधर घायल को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।