ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेन में करते हों सफ़र तो पढ़ लें पहले यह अच्छी खबर

रेलवे ने अपनी पूछताछ सेवा 139 की खामियां दूर कर इसे अपग्रेड किया है। इसके तहत यात्रियों को अब 139 पर एसएमएस करने पर कई जानकारियां मिल सकेंगी। मसलन, टाटानगर से किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए कौन सी ट्रेन है, उसमें कितनी बर्थ खाली हैं, किराया कितना है आदि। साथ ही एसएमएस से आप यह भी पता कर सकते हैं कि जिस ट्रेन में आप यात्रा करना चाहते हैं, वह इस वक्त कौन से स्टेशन पर है?इस सुविधा को इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा फिलहाल प्रयोग के तौर पर शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। अच्छा फीडबैक मिलने पर आईआरसीटीसी सेवा में और सुधार करेगा। अभी तक 139 से यात्रियों को वॉइस सिस्टम के माध्यम से ही सारी जानकारियां मिलती थीं। इसमें समय के साथ ही पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था। अब नई व्यवस्था से यात्रियों की जेब पर पड़ रहे बोझ को कुछ कम किया जा सकेगा। यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह सुविधा शुरू की है।ऐसे करें प्रयोगपीएनआर के लिए एसएमएस करें : पीएनआर स्पेस इसके बाद पीएनआर नंबर लिखकर 139 पर भेज दें।सीट की जानकारी : सीट, ट्रेन नंबर, दिनांक, दोनों स्टेशन का एसटीडी कोड, क्लास और कोटा लिखकर 139 पर भेजे। (सभी के बीच स्पेस जरूर दें)किराए की जानकारी : फेयर-ट्रेन नंबर-दिनांक-स्टेशन का एसटीडी कोड-क्लास-कोटा लिखकर 139 पर एसएमएस करें।समय-सारिणी के लिए क्या करें: टाइम-ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर भेजें।रनिंग ट्रेनों के लिए इसका रखें ध्यान: एसपीओटी-ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर भेजें।यात्री सुविधाओं का ख्याल रखा गया है"आईआरसीटीसी द्वारा यात्री सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नई सुविधा शुरू की गई है। अब यात्री 139 पर फोन के अलावा एसएमएस कर भी ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा शुरू हो चुकी है।" - प्रदीप कुंडू, जनसंपर्क अधिकारी, आईआरसीटीसी, नई दिल्ली.हमें ये जानकारियां मिलेंगीइस सेवा के माध्यम से ट्रेनों के आवागमन, पीएनआर, उपलब्ध बर्थ की संख्या, किराया आदि की जानकारी एसएमएस करते ही मिल जाएगी। हालांकि अभी एसएमएस सेवा का चार्ज फिक्स नहीं किया गया है। फिलहाल कॉमर्शियल सेवा की तरह प्रति जानकारी तीन रुपए लग रहे हैं।आप ऐसे करें एसएमएसयदि आपको टाटानगर से पटनाजाने के लिए ट्रेन के विषय में जानकारी लेना है तो मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर इंक्वायरी लिखकर स्पेस के बाद ट्रेन बिटविन टाटानगर टू पटनाएट द टाइम टाइप करना होगा। इसके बाद इस मैसेज को 139 पर सेंड करना होगा। थोड़ी ही देर में आपके पास ट्रेन की जानकारी का एसएमएस आ जाएगा। इसी तरह किराया और बर्थ की जानकारी जानने के लिए भी एसएमएस भेजने पर जानकारी मिल सकेगी।