भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पैनल इंटरलाकिंग कार्य रविवार से प्रारंभ होना है। इसलिए 25 जून तक आजिमगंज -भागलपुर पैसेंजर को साहिबगंज से ही चलाने का निर्णय लिया गया है। साहिबगंज रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिन में कार्य होने के कारण वनांचल एक्सप्रेस को भागलपुर से नियत समय से एक घंटा विलंब से खोला जाएगा। यह ट्रेन 3.30 के बजाय 4.30 बजे खुलेगी। कटवा-जमालपुर ट्रेन को कटवा से जमालपुर के बजाय सबौर से ही वापस लौटाया जाएगा। जबकि जमालपुर से आने वाली यह ट्रेन नाथनगर से ही वापस लौट जाएगी। मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है. जिसे २.०५ बजे की बजाऊ २.४५ बजे चलाने की बात बतायी गयी है . भागलपुर में होने वाले कार्य के कारण इस खंड के यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980