ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुंबई में 2 लोकल ट्रेनों में टक्कर

मुंबई में अंधेरी स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों में टक्कर हुई है। एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आने से ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आशंका है कि सिग्नल फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है।
हादसे के बाद वेस्टर्न रेल रूट बाधित हुआ है। ये हादसा रात करीब 11.23 बजे हुआ। हादसे के बाद यात्री अंधेरी स्टेशन पर हंगामा कर रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। ये अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुआ है। फिलहाल मुंबई में इस समय बारिश हो रही है। ये ट्रेनें चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट जा रही थीं। दोनों ट्रेनों के ड्राइवरों को हादसे का आभाष हो गया था जिससे काफी हदतक स्पीड को कम कर दिया था। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।