मनविंदर बिसला के धमाकेदार 89 रन (48 गेंद) और जैक्स कैलिस के 69 रन (49 गेंद) की बदौलत शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का नया किंग बन गया।
सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी। पहले दो गेंदों पर एक-एक रन बने और फिर तीसरी एवं चौथी गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका जड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से रौंद डाला।
इस अहम मुकाबले में गौतम गंभीर मात्र 2 रन ही बना पाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स : 5 विकेट पर 192 रन (19.4 ओवर)
केकेआर के बल्लेबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की एक नहीं चली। हिल्फेनहास को दो विकेट मिले, जबकि मोर्कल, आर.अश्विन और ब्रावो को एक-एक विकेट मिले।
चेन्नई की पारी
चेन्नई की पारी के मुख्य आकर्षण सुरेश रैना रहे। उन्होंने 38 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा माइकल हसी ने 54 रन, मुरली विजय ने 42 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 14 रन बनाए।
इन पारियों की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।
मैच के मुख्य आकर्षण - मनविंदर बिसला की 48 गेंदों में खेली गई 89 रन की धमाकेदार पारी।
- सुरेश रैना द्वारा 38 गेंदों में बनाए गए 73 रन।
- चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने से चूक गई।
टर्निंग प्वाइंट केकेआर के मनविंदर बिसला और जैक्स कैलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी।
सबसे महंगे गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स : ब्रेट ली (4 ओवर, 42 रन)