ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

KKR बन गया IPL का नया किंग

मनविंदर बिसला के धमाकेदार 89 रन (48 गेंद) और जैक्स कैलिस के 69 रन (49 गेंद) की बदौलत शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का नया किंग बन गया।

सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी। पहले दो गेंदों पर एक-एक रन बने और फिर तीसरी एवं चौथी गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका जड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से रौंद डाला।

इस अहम मुकाबले में गौतम गंभीर मात्र 2 रन ही बना पाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स : 5 विकेट पर 192 रन (19.4 ओवर)

खिलाड़ी--------रन-----गेंद----4-----6

मनविंदर बिसला---89-----48----8-----5
गौतम गंभीर------02-----04----0-----0
जैक्स कैलिस-----69-----49----7-----1
लक्ष्मी रत्न शुक्ला---03-----06----0-----0
यूसुफ पठान------01-----02----0-----0
शाकिब अल हसन---11*----07----1-----0
मनोज तिवारी------09*-----03----2-----0

केकेआर के बल्लेबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की एक नहीं चली। हिल्फेनहास को दो विकेट मिले, जबकि मोर्कल, आर.अश्विन और ब्रावो को एक-एक विकेट मिले।

चेन्नई की पारी

चेन्नई की पारी के मुख्य आकर्षण सुरेश रैना रहे। उन्होंने 38 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा माइकल हसी ने 54 रन, मुरली विजय ने 42 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 14 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स : 3 विकेट पर 190 रन (20 ओवर)

खिलाड़ी--------रन-----गेंद----4-----6
माइकल हसी-----54-----43---4-----2
मुरली विजय-----42-----32---4-----1
सुरेश रैना-------73-----38----3----5
एमएस धोनी-----14*----09----2----0

इन पारियों की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।

मैच के मुख्य आकर्षण

- मनविंदर बिसला की 48 गेंदों में खेली गई 89 रन की धमाकेदार पारी।

- सुरेश रैना द्वारा 38 गेंदों में बनाए गए 73 रन।

- चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने से चूक गई।

टर्निंग प्वाइंट

केकेआर के मनविंदर बिसला और जैक्स कैलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी।

सबसे महंगे गेंदबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स : ब्रेट ली (4 ओवर, 42 रन)

चेन्नई सुपर किंग्स : ड्वेन ब्रावो (3.4 ओवर में 49 रन)

रोचक बात

मनविंदर बिसला को इसी मैच में मैक्कुलम को हटाकर मौका दिया था।

प्लेयर ऑफ द मैच :मनविंदर बिसला (कोलकाता नाइट राइडर्स)

प्लेयर ऑफ द सीरीज :सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)


ऑरेंज कैप :क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच/733 रन

पर्पल कैप :एम मोर्कल (दिल्ली डेयर डेविल्स) 16 मैच/25 विकेट